Corona continues to wreak havoc in Maharashtra… 250 policemen have been found corona infected in the capital Mumbai. Mumbai Police Commissioner Parambir Singh has given this information. He has told that the test of these policemen has come positive but the matter of relief is that the corona symptoms in these people are very mild, no one has been kept in ICU. Let us know that Mumbai is the most corona affected city in India.
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है...राजधानी मुंबई में 250 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गये है। मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इन पुलिसकर्मियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है लेकिन राहत की बात ये है कि इन लोगों में कोरोना के लक्षण काफी हल्के हैं किसी को भी आइसीयू में नहीं रखा गया है। बता दें कि मुंबई भारत का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहर है।
#Coronavirus #Maharashtra #Mumbai